Sunday, 11 November 2018

रिकॉर्ड: इस एंड्राइड गेम को लोगो ने एक अरब बार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया


वैसे तो दोस्तों एंड्राइड गेम बहुत सरे है पर कुछ गेम बहुत लोक प्रिय है तो कुछ का किसी ने नाम ही नहीं सुना पर दोस्तों जिस गेम का आज हम बात करने वाले है वो सबसे पहले 1 बिलियन बार प्ले स्टोर पर डाउनलोड होने वाला गेम सबवे सर्फर्स गेम है |


दोस्तों इस गेम को 28 मिलियन लोगो ने यानि लगभग 2 करोड़ 80 लाख लोगो ने रिब्यु दिया है जो की एक गेम के लिए एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है और दोस्तों जो अचरज की बात है वो ये है की इतने लोगो के रिब्यु देने के बाद भी इस गेम का रिब्यु रेटिंग 4.5 है
दरसल दोस्तों ये गेम एक रनिंग गेम है जिसमे जैक नाम का कैरेक्टर रेल की तिन चार पाटरियों पर दौड़ लगाता है | उसे चलती ट्रेनों रुकी हुए सकरी ट्रेनों के मध्य से होकर गुजरना होता है दोस्तों जैसे जैसे जैक आगे पढ़ता है वैसे वैसे उसकी रफ़्तार तेज होती जाती है और गेम खेलने वाले की मुश्किले बढती जाती है दोस्तों इस गेम का कही अंत नहीं है होता
वो खेलने वाले के ऊपर है की वो जैक को कितने देर तक बिना लडे भिड़े ट्रेन के ट्रैक पर दौडा सकता है | एसा नहीं है दोस्तों की ये विदेशो में ज्यादा खेला जाता है एक सर्वे के हिसाब से सबवे सर्फर व हाई क्लाइंब रेसिंग गेम भारत में सबसे ज्यादा एंड्राइड गेम खेले जाना वाला गेम है |
अगर आपको पोस्ट पसन्द आयी हो तो पोस्ट को लाइक कीजिये कमेन्ट कीजिये और हमें फालो करना मत भूलिए

No comments:

Post a Comment

समाजवादी पार्टी जानकारी | Privacy Policy

Privacy Policy indian guide built the समाजवादी पार्टी जानकारी app as an Ad Supported app. This SERVICE is provided by indian guide at no ...