दोस्तों कपिल शर्मा की
मेहनत भला किससे छुपी है वो जिस मुकाम पर आज पहुचे है उस मुकाम पर पहुचना किसी के
लिए भी सपने से कम नहीं | दोस्तों तो चलिए कपिल के इसी सफलता को सराहते हुए हम
कपिल के कुछ पुराने फोटो और अब के फोटो को देखते है और उनके बारे में कुछ और जानते
है |
दोस्तों ऊपर जो आप फोटो देख
रहे है वो कपिल शर्मा की लगभग 19 साल पहले की फोटो है जब कपिल शर्मा 18 या 19 साल
के हुआ करते थे | दोस्तों जब एक इंटरव्यू में कपिल से इस फोटो के बारे में पूछा
गया तो उन्होंने कहा की वे इस फोटो में भले ही अच्छे नहीं दिखते पर ये फोटो उनका
उस समय का सबसे अच्छा फोटो था |
दोस्तों ये फोटो से आप समझ
ही गए होगे की ये फोटो कपिल के सफलता के शुरु के दौर की है दोस्तो ये फोटो कपिल की
कॉमेडी सर्कस 2007 के एक ऑडिशन के दौरान की है जहा कपिल थोडा धिले ढाले लग रहे है
|
दोस्तों ऊपर जो आप फोटो देख
रहे है ये फोटो कपिल के पहली मुख्य सफलता कामेडी नाईट विथ कपिल के समय की है | ये
समय था जब कपिल का शोहरत कदम चूम रही थी | कपिल हर किसी के जुबान पर छाये हुए थे
दोस्तों अनफिट और मोटे दिख
रहे ये कपिल शर्मा की ये फोटो उनके कैरियर के अब तक के सबसे बुरे दिन की है | ये
फोटो जब की है जब कपिल शर्मा का नया शो बिलकुल फ्लॉप हो गया उनकी फिल्म फ्लॉप हो
गयी और वो घर बैठ गए थे |
दोस्तों ये फोटो हाल ही की
शदी के महानायक अमिताब बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति की है | जहा कपिल पहले जैसे
फिट दिखे और कपिल ने अपने शादी के साथ साथ ये भी बताया की वो जल्द ही हमारे बिच एक
नए शो के साथ फिर आ रहे है |
photo: google
No comments:
Post a Comment