RSS ने ट्विट किया
हिंदू राष्ट्र का मतलब यह
नही है कि इसमें मुस्लिम
नही रहेगा, जिस दिन ऐसा
कहा जायेगा उस दिन वो
हिंदुत्व नही रहेगा, हिंदुत्व तो विश्व कुटुंब की बात करता है।
नही है कि इसमें मुस्लिम
नही रहेगा, जिस दिन ऐसा
कहा जायेगा उस दिन वो
हिंदुत्व नही रहेगा, हिंदुत्व तो विश्व कुटुंब की बात करता है।
जी न्यूज़ के प्रचलित संवादाता सुधीर चौधरी ने ट्विट किया
जेएनयू छात्र संघ के
चुनाव के बारे में अख़बारों ने ऐसा लिखा है जैसे विश्वविद्यालय का नहीं बल्कि देश
का चुनाव हो और उसमें नया प्रधानमंत्री चुना गया हो।इस देश में और भी
विश्वविद्यालय हैं,लेकिन उनके चुनाव नहीं छपते।आज के अख़बार
पढ़कर लगा देश में लेफ़्ट की सरकार आ गयी।
मध्यप्रदेश
के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विट किया
कुर्सी का लालच जो ना कराए ! जो व्यक्ति रोज़े-इफ्तार से एतराज़ करता था, वो अब मस्जिद मस्जिद घूम रहा है। शॉल और चादर ओढ़ने को आतुर दिख रहा है। थोड़ा
और बदलिए मोदी जी, मुस्लिम समुदाय के प्रति अपनी हीन भावना
को भी बदलिए और उनकी देशभक्ति पर शक करना बंद कीजिए।
सदी के महानायक अमिताब बच्चन ने ट्विट किया
T 2936 - एक बड़े कलाकार को देख कर जनता पहले जैसे शोर नहीं मचाती ; अब शांत रहती है ,,,,,, क्यूँ ? क्यूँकि उनका ध्यान
अपने अपने मोबाइल पे रहता है सेल्फ़ी लेने के चक्कर में ,,,
सही या ग़लत ?
राज्य सभा के सदस्य व बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमितशाह ने
ट्विट किया
मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक की कुप्रथा पर
अध्यादेश को कैबिनेट द्वारा मंजूरी देने के ऐतिहासिक निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन। इस निर्णय से मोदी सरकार ने देश की मुस्लिम महिलाओं
को तीन तालक से मुक्ति देकर समाज में सम्मान से जीने का अधिकार दिया है।
आप के पूर्व राज नेता व प्रचलित हिंदी कवी कुमार विस्वास ने
ट्विट किया
कोई सदियों छले नाम लेकर अपने परिवार का ,
कोई ताज़ा-ताज़ा छलिया राष्ट्रधर्म सरकार का ,
कोई सबको चोर बताकर खुद ही राहजनी पर है ,
कोई रखे धरनों का पर्दा अपने भ्रष्टाचार पर !
वाणी पर पहरे गर्दन पर चाक़ू हैं ,
लोकतंत्र के सारे राजा डाकू हैं !
कोई सबको चोर बताकर खुद ही राहजनी पर है ,
कोई रखे धरनों का पर्दा अपने भ्रष्टाचार पर !
वाणी पर पहरे गर्दन पर चाक़ू हैं ,
लोकतंत्र के सारे राजा डाकू हैं !
sorce; tiwtter
No comments:
Post a Comment